🔳 जेसीबी मशीन से पानी निकासी को नाली खदान के साथ गड्ढों में बिछाए मलबा व पत्थर
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से मुद्दा उठने के बाद हरकत में आए लोनिवि के अधिकारी
🔳 स्थाई समाधान को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा प्रस्ताव
🔳 जल भराव की समस्या खत्म होने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों ने विभाग का किया आभार व्यक्त
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर सूरीफार्म क्षेत्र में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मशीन की मदद से मोटर मार्ग से पानी निकासी को व्यवस्था बनाई गई साथ ही उक्त क्षेत्र में मलबा व पत्थर भी बिछा दिए गया। सहायक अभियंता के अनुसार स्थाई समाधान को जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर सूरीफार्म क्षेत्र में जलभराव से आवाजाही खतरनाक होने से लोग परेशान थे। हल्की सी बारिश में ही जलभराव हो जाने से वाहन चालकों व आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने समस्या को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा समाधान की मांग उठाई तथा मझेडा, डोबा, सूरीफार्म, धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, सोनगांव, डोलकोट, हरौली समेत तमाम गांवों के बाशिंदों ने भी मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जल्द समाधान न होने पर अधिकारियों के घेराव तक की चेतावनी दे डाली। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने भी लोगों की आवाज को प्रमुखता से उठाया। हरकत में आए लोनिवि के अधिकारियों ने शनिवार को सूरीफार्म क्षेत्र में जेसीबी मशीन भेज जलभराव की समस्या खत्म करने को कार्य शुरु करवाया। घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल समस्या का समाधान किया जा सका। जेसीबी मशीन से बारिश के पानी की निकासी को नाली खदान के साथ ही जलभराव वाले स्थान पर मिट्टी, मलबा व पत्थर बिछाकर गड्डे को पाट दिया। लोनिवि के सहायक अभियंता केके पांडे के अनुसार फिलहाल अस्थाई तौर पर समाधान किया गया है। बारिश के पानी की निकासी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। स्थाई समाधान के लिए कलमठ व डामरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। व्यवस्था में सुधार किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व तमाम गांवों के बाशिंदों ने लोनिवि के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।