🔳बाजार क्षेत्र में एक अदद कूड़ेदान तक स्थापित नहीं
🔳 सुलभ शौचालय की सुविधा न होने से पर्यटक हो रहे परेशान
🔳 रोजाना सैकड़ों पर्यटकों के पहुंचने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 काकड़ीघाट में स्थित है स्वामी विवेकानंद तपोस्थली व दो सुप्रसिद्ध मंदिर
🔳 क्षेत्रवासियों ने उठाई सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
पर्यटक स्थल के रुप में तेजी से विकसित होते काकड़ीघाट क्षेत्र में कूड़ेदान व सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण व अन्य सुविधाओं की मांग तेज होने लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार दिनों-दिन पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है पर बाजार क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। व्यापारियों ने क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। क्षेत्र में बाबा नीम करौरी आश्रम, स्वामी विवेकानंद तपोस्थली व सुप्रसिद्ध श्री कर्कटेश्वर महादेव मंदिर होने से रोजाना सैकड़ों पर्यटक व श्रद्धालु काकड़ीघाट पहुंचते हैं। बाजार क्षेत्र में कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था न होने से पूरे बाजार क्षेत्र में कचरा बिखर जा रहा है। कई बार स्थानीय लोग बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित किए जाने तथा सुलभ शौचालय व पर्यावरण मित्र की तैनाती की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही है। अवस्थाएं होने से व्यापारी खुद ही पूरे बाजार क्षेत्र की साफ सफाई को मजबूर हो जा रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है की जिला पंचायत प्रतिवर्ष शुल्क भी वसूलता है बावजूद सुविधाएं शून्य है। एक अदद कूड़ेदान भी बाजार में स्थापित नहीं किया जा सका है जबकि जिला पंचायत जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए स्वच्छत भारत अभियान के दावे भी करता है। बाजार क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध न होने से श्रद्धालुओं व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी नेता गोपाल सिंह कनवाल, मोहन सिंह , राम सिंह, हेम, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, खड़क सिंह, हरीश सिंह, हीरा सिंह, नारायण सिंह आदि ने लगातार बढ़ रही पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या को देख सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति भी तैयार कर दी जाएगी।