🔳 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित
🔳 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुआ सम्मान समारोह
🔳 एशियन वेट लिफ्टर ने मेधावियों से किया लक्ष्य तय करने का आह्वान
🔳 भविष्य में हर संभव मदद का भी दिलाया भरोसा
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट सदस्य व एशियन वेट लिफ्टिंग के पांच बार के विजेता राजीव चौधरी ने मेधावियों से कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने का आह्वान किया। नौनिहालों ने एशियन वेट लिफ्टिंग चैंपियन से खेल के क्षेत्र में तमाम बिंदुओं पर जानकारी भी जुटाई।
गुरुवार को बेतालघाट स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्या भारती आर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या ने कहा की आज बेटियां सभी खेलों में बेहतर प्रदर्शन के दम पर देश दुनिया में देश का नाम आगे बड़ा रही है। प्रत्येक खेल में छात्राएं बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही है। मुख्य अतिथि पांच बार के एशियाई वेट लिफ्टिंग पदक विजेता व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट सदस्य राजीव चौधरी ने कब्बड्डी, एथलेटिक्स व बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करने वाली जीजीआइसी की छात्रा प्रीती, दीपिका रंगवाल, कोमल, सोनी रावत, कविता जोशी, कनिका खंडूरी, तनुजा भंडारी को सम्मानित कर स्पोर्ट्स शूज सौंपे । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र मनजीत नेगी, कृष हजारा, पंकज पुरी व विरेन्द्र बिष्ट को भी क्रिकेट, कबड्डी व एथलेटिक्स में दमदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। वेट लिफ्टर राजीव चौधरी ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की सुविधाओं के अभाव में भी विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने खिलाड़ियों से लक्ष्य तय करने व लक्ष्य की प्राप्ति तक हार न मानने का आह्वान किया। भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम का संचालन पूजा नेगी ने किया। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, पीटीए अध्यक्ष नीमा हाल्सी, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, राजकुमार भंडारी, संजय बोहरा, कविता परिहार, शालू यादव, रेखा गढ़िया, संतोष अधिकारी आदि मौजूद रहे।