🔳 विद्यालय पहुंचकर जताई नाराजगी, प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन
🔳 नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 शिक्षकों की तैनाती के उलट संबद्वीकरण पर जताया रोष
🔳 प्रवक्ता को विद्यालय से कार्यमुक्त न किए जाने की उठाई मांग
🔳 मनमानी किए जाने पर दे डाली आंदोलन की चेतावनी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
बेतालघाट ब्लॉक के हल्सों गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज हल्सों कोरड़ में तैनात संस्कृत विषय के प्रवक्ता को शिक्षा विभाग के नैनीताल स्थित कार्यालय में संबद्व किए जाने की से अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों का पारा चढ़ गया है। महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता को नैनीताल कार्यालय में संंबद्व किए जाने को नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ करार दे आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंप मामले में रोष जताया है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की बेहद कमी है। कई विद्यालय शिक्षक विहीन तक हो चुके हैं तो कहीं एकल शिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में शैक्षणिक माहौल का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अब जीआइसी हल्सों कोरड़ में तैनात संस्कृत विषय के प्रवक्ता को नैनीताल स्थित कार्यालय में संबद्व किए जाने से अभिभावकों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक विद्यालय जा धमके। महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता को नैनीताल संबद्व किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जैडा़ ने कहा की नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों की तैनाती के उलट महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता को नैनीताल संबद्व किया जाना समझ से परे है। स्थानीय खुशहाल सिंह हाल्सी ने कहा की संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता को नैनीताल संबद्व किए जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा ने कहा की शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से संबद्वीकरण को तत्काल निरस्त करने को वार्ता की जाएगी। अभिभावकों ने भी एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष कुबेर सिंह हाल्सी, नवीन सिंह जैडा, खुशाल सिंह जैडा़, जगत सिंह, इंदर सिंह, धन सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह, विमला देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।