🔳 खाना खिलवाया, कपड़े व चप्पल खरीदे और अपने घर लेकर हुआ रवाना
🔳 स्वजनों से संपर्क साध युवक के सकुशल होने की दी जानकारी
🔳 स्वजनों के भी जल्द पहुंचने की उम्मीद
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

कैंची क्षेत्र में परेशान हालत में मिले युवक की मदद के लिए पीआरडी जवान ने कदम बढ़ा दिए हैं। स्वजनों से संपर्क साध युवक के सकुशल होने की सूचना भी भेज दी है। उम्मीद है की जल्द स्वजन युवक को लेने कैंची पहुंच जाएंगे। पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री के अनुसार स्वजनों के पहुंचने के बाद उसे सकुशल स्वजनों को सौंपा जाएगा।
रविवार को एक युवक के कैंची धाम को जाने वाले रास्ते पर बदहवास हालत में बैठे होने की सूचना पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यातायात डूयूटी में तैनात पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री मौके पर पहुंचे। काफि पूछताछ के बाद युवक ने कई दिनों से भूखा होने की बात कही। पीआरडी जवान ने युवक को खाना खिलवाया। कपड़े व चप्पल भी दिलवाई। युवक ने अपना नाम दिल्ली निवासी चंद्र मणी शर्मा बताया। पीआरडी जवान के काफि पूछने पर युवक ने बताया की वह दिल्ली से हल्द्वानी तक पहुंचा और फिर हल्द्वानी से कैंची धाम पहुंच गया। युवक के डिप्रेशन में होने के अंदाजा लगा पीआरडी जवान ने उसके पिता से संपर्क साधा। घटनाक्रम की जानकारी दी। युवक के पिता ने पीआरडी जवान को जल्द कैंची पहुंचने का भरोसा दिलाया। देर शाम पीआरडी जवान आंनद बल्लभ शास्त्री युवक को लेकर अपने घर रवाना हो गए। पीआरडी जवान के अनुसार युवक के स्वजनों के पहुंचने के बाद उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।