🔳 चौबीस युवाओं की टीम ने दौड़कर नापी हरिद्वार से बेतालघाट की दूरी
🔳 क्षेत्र से पहली बार हुआ डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन
🔳 विशेष मंत्रोच्चार के साथ कमलेश्वर महादेव में हुआ जलाभिषेक
🔳 देवाधिदेव महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुई बेतालघाट घाटी
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट के युवा कांवड़ियों की टीम ने चौबीस घंटे में हरिद्वार से बेतालघाट की दूरी दौड़कर तय कर डाक कांवड़ यात्रा पूरी की। जगह जगह कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। बेतालघाट स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। देवाधिदेव महादेव के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
बेतालघाट क्षेत्र से पहली बार डाक कांवड़ यात्रा शुरु हुई। क्षेत्र के चौबीस युवा कांवड़ियों की टीम ने चौबीस घंटे के अंतराल में हरिद्वार से बेतालघाट तक की दूरी तय की। डाक कांवड़ यात्रा में शामिल युवाओं की टीम का अमेल क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। डाक कांवड़ यात्रा के बेतालघाट पहुंचने पर स्थानीय राहुल अरोड़ा ने युवाओं की टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया। देवाधिदेव महादेव के जयकारों से समूची बेतालघाट घाटी गूंजायमान हो उठी। यात्रा में शामिल युवाओं ने क्षेत्रवासियों से पहली बार हुई डाक कांवड़ यात्रा के अनुभव साझा किए। क्षेत्र में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में विधी विधान के साथ हुई पूजा अर्चना के बाद विशेष मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी हुए। प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान तारा भंडारी, बंशीधर भट्ट, हिमांशु खंडूरी, सूरज बोहरा, युवराज अरोड़ा, मोहित आर्या, अंशु भंडारी, दीपांशु रैखाडी, भुवन नेगी आदि मौजूद रहे।