🔳 पांच दिनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे थे सैकड़ों परिवार
🔳 अराजक तत्वों ने मुख्य लाइन में फंसा दिया कूड़ा व मिट्टी
🔳 कार्रवाई न होने से अराजक तत्वों के हौसले हो चुके बुलंद
🔳 आए दी योजना के पाइपों में कचरा व मिट्टी डाले जाने से ग्रामीणों में रोष
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

तमाम गांवों की पेयजल योजना में लगातार सात घंटे तक कार्य कर कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गांव के बाशिंदों ने जलापूर्ति सुचारु कर ही दी। पेयजल आपूर्ति सुचारु होने से तमाम गांवों के सैकड़ों परिवारों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की अराजक तत्व आए दिन गांव की आपूर्ति ठप कर दे रहे हे बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। कार्रवाई न होने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के माजकोट, पनौराकोट गांव तथा राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाकोट को धूरापातल प्राकृतिक जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लंबे समय से अराजक तत्व गांव व विद्यालयों की योजना को नुकसान पहुंचाने पर आमादा है। पांच दिन पहले भी अराजक तत्वों ने पाइप लाइन में जगह जगह मिटृटी व कचरा डाल गांवों की आपूर्ति ठप कर दी। मजबूरी में लोगों को दूर दराज से पानी ढोना पड़ा। रविवार को गांव के बाशिंदे जल स्रोत पर पहुंचे। विभागीय अवर अभियंता को भी बुलवाया गया। जगह जगह से योजना की पाइप लाइन से मिट्टी, पत्थर व कूड़ा निकाला गया। सुबह सात बजे से पाइप लाइन में फंसे कचरे को निकालने में जुटे ग्रामीण बामुश्किल दोपहर दो बजे के आसपास पाइप लाइन की सफाई कर सके। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल गांवो की पेयजल आपूर्ति सुचारु हो सकी। आपूर्ति सुचारु होने के बाद गांव के बाशिंदों ने राहत की सांस ली। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोष जताया। आरोप लगाया की कार्रवाई न होने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। शह मिलने से अराजक तत्व मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। पेयजल आपूर्ति सुचारु करने में आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा, बालम कुमार, मोहन सिंह, जगमोहन सिंह, बचे सिंह, धन सिंह, भुवन पनौरा, गोपाल सिंह पनौरा, नंदन सिंह जलाल आदि ने सहयोग किया।