🔳 तू तू मैं मैं से शुरु हुए विवाद के दौरान महिला ने खोया आपा
🔳 एकाएक हुए हंगामें से सख्ते में आए स्थानीय व्यापारी
🔳 यातायात डूयूटी में तैनात होमगार्ड जवान ने बामुश्किल हंगामें पर पाया काबू
🔳 नेपाली मूल की महिला व युवक के बाजार से जाने के बाद ली लोगों ने राहत की सांस
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना चौराहे पर नेपाली मूल की महिला का एक युवक से विवाद हो गया। तीखी बहस से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। महिला ने युवक को चप्पल से पीट दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर हंगामा शांत करवाया। कुछ देर बाद दोनों के बाजार से जाने के बाद हालात सामान्य हुए।
शनिवार को हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे पर एकाएक नेपाली मूल की महिला व एक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नेपाली मूल की महिला युवक पर बुरी तरह भड़क उठी। एकाएक हुए हंगामें से व्यापारी व स्थानीय लोग भी सख्ते में आ गए। हाइवे के बीचोंबीच हंगामें से यात्री वाहन भी रुक गए। इसी बीच गुस्साई महिला ने युवक पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। आपा खो बैठी महिला ने युवक को चप्पलों से भी पीट दिया। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना भेजी। यातायात डूयूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों व टैक्सी यूनियन के सदस्यों व व्यापारियों ने बीच-बचाव कर बामुश्किल हंगामा शांत करवाया। दोनों के बीच विवाद शांत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।