🔳 पटवारी चौकी होने के बावजूद तस्करों के हौंसले बुलंद
🔳 खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से हो रही तस्करी
🔳 नदी में खुलेआम वाहन उतार दी जा रही नियमों की बली
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने किया कार्रवाई का दावा
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर कोसी नदी से सटे कालिका मोड़ व भुजान क्षेत्र से खनन तस्कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। नदी में बड़े बड़े गड्डे अवैध खदान की हकीकत बयां कर रहे हैं। क्षेत्र में पटवारी चौकी होने के बावजूद खनन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की खुलेआम नदी क्षेत्र में वाहन उतार उपखनिज की तस्करी की जा रही है।
बरसाती मौसम में नदियों में खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद खैरना क्षेत्र से सटा कालिका मोड़ व भुजान क्षेत्र उपखनिज तस्करी का गढ़ बन चुका है। रानीखेत खैरना रोड से उपखनिज तस्करी को नदी तक बनाए गए अवैध रास्तों से भारी-भरकम वाहन नदी में उतार तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। कालिका मोड़ व भुजान क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी में बड़े बड़े गड्डे धड़ल्ले से हो रही उपखनिज तस्करी की हकीकत बंया कर रहे हैं। भुजान क्षेत्र में पटवारी चौकी होने के बावजूद तस्कर खुलेआम तस्करी में जुटे हुए हैं। तस्करों के बुलंद हौसले प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। तस्कर मुनाफे के फेर में मजदूरों को भी नदी क्षेत्र में खदान के लिए भेज रहे हैं। नदी का एकाएक वेग बढ़ने से श्रमिकों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद तस्कर मनमानी पर आमादा है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार अभियान चलाकर खनन तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।