🔳 व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर दी जाएगी जानकारी
🔳 मानसिक स्वास्थ्य व गैर संचारी रोगों के लक्षण व पहचान के दिए गए टिप्स
🔳 गरमपानी व बेतालघाट में जुटी आशा कार्यकर्ताएं
🔳 प्रत्येक दिन विभिन्न बिंदुओं पर दो सत्र में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर आशा कार्यकर्ताओं के चौदह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। मास्टर ट्रेनर ने मानसिक तनाव व गैर संचारी रोगों की पहचान तथा उपचार के बारे में बताया।
गरमपानी स्थित एक निजी होटल के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के चौदह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। मास्टर ट्रेनर विनोद जोशी व तनुजा नेगी ने आशा कार्यकर्ताओं को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। पहले सत्र में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनरों ने मानसिक तनाव के लक्षण, कारण, तनाव से मरीज को बाहर निकालने में किए जाने वाले कार्यों के तौर तरीके बताए। प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में गैर संक्रामक टीबी, शुगर, बीपी आदि से संबंधित मरीजों में पाए जाने वाले लक्षण, उपचार व बचाव के तौर तरीके बताए गए। आशा कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण में मिलने वाली जानकारियों से कार्य क्षेत्र में लाभ उठाने का आह्वान किया। बेतालघाट स्थित सीएचसी में भी प्रशिक्षण शिविर लगा। इस दौरान पुष्पा जोशी, खष्टी देवी, नीमा भट्ट, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, कलावती मेहरा, उमा मेहरा आदि मौजूद रहे।