🔳 स्थानीय लोगों की मांग के बाद चलाया गया विशेष अभियान
🔳 राहगीरों व स्कूली नौनिहालों की जिंदगी पर मंडरा रहा था खतरा
🔳 हाइवे पर भी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का बढ़ गया था जोखिम
🔳 प्रशासन के समय रहते सुध लेने से टल गई बड़ी अनहोनी
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाडी क्षेत्र में लगातार परेशानी बन चुके गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजने का अभियान शुरु कर दिया गया है। पहले दिन गोवंशीय पशुओं को नगर पालिका भवाली के कर्मचारियों की मदद से पकड़कर गोसदन भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सुयालबाड़ी व आसपास के बाजार क्षेत्रों में आवारा गौवंशीय पशुओं का खतरा बढ़ने से स्थानीय लोगों ने पशुओं को गो सदन भेजने की मांग उठाई। बाजार क्षेत्र में आवाजाही कर रहे लोगों व स्कूली बच्चों पर हमलावर हो रहे तथा हाइवे पर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुके गोवंशीय पशुओं को गोसदन भेजने को बुधवार को राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को लेकर सुयालबाडी पहुंचे। गोवंशीय पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरु किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल खतरा बन रहे दो गोवंशीय पशुओं को पकड़कर वाहन की मदद से गोसदन भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार कैंची, गरमपानी, खैरना के बाद सुयालबाडी क्षेत्र में अभियान चलाया गया है जल्द ही अन्य क्षेत्रों से भी बेसहारा गोवंशीय पशुओं को गोसदन भेजने की कार्रवाई की जाएगी। सुयालबाडी बाजार क्षेत्र में अभियान चलाए जाने पर व्यापारी नेता मदन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, अंकित सुयाल, दीक्षय जोशी, पंकज नेगी आदि ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।