🔳 इंद्रदेव को खुश करने को आजमाएं जा रहे नए नए तौर तरीके
🔳 बारिश न होने से चौपट होने के कगार पर पहुंची खेतीबाड़ी
🔳 बढ़ती उमस से कोसी घाटी के बाशिंदे हो चुके परेशान
🔳 छड़ा गांव के बाशिंदों ने की नदी में पूजा अर्चना
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
प्रदेश में एक ओर आए दिन बारिश को लेकर अलर्ट घोषित किया जा रहा है तो वहीं कोसी घाटी में बारिश का लंबे समय से इंतजार है। गांवो के बाशिंदे बारिश के लिए बुजुर्गो के किस्सों पर आधारित तरीके अपनाकर इंद्रदेव को खुश करने में जुटे हुए हैं। बारिश न होने किसान भी हताश हैं।
कोसी घाटी के बाशिंदे बारिश के इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। लंबे समय से बारिश न होने से खेतीबाड़ी प्रभावित होने लगी है उमस से लगातार बढ़ रही तपिश से लोग परेशान है। बारिश के लिए कोसी घाटी के बाशिंदों नए नए तौर तरीके माने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं पूर्व में हली हरतपा क्षेत्र में प्राकृतिक नौले में पूजा अर्चना के बाद अब बुधवार को छड़ा गांव के बाशिंदों ने स्थानीय बुजुर्गो से जानकारी जुटाकर बारिश के लिए जीवनदायिनी कोसी नदी में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद दीपदान कर बारिश के लिए प्रार्थना की स्थानीय दीवान सिंह बिष्ट के अनुसार जानकारी जुटाने पर पता चला की बारिश न होने पर पहले बुजुर्ग नदी में पूजा अर्चना कर दीपदान करते थे तब बारिश हो जाती थी। इस बार फिर उसी परंपरा से कोसी नदी में पूजा अर्चना की गई है। इस दौरान विरेन्द्र सिंह, जीवन सिंह, बालम सिंह, हिमांशु फर्त्याल, दीपक फर्त्याल, राजन मोर्या, सूरज बिष्ट, दिनेश बिष्ट, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।