🔳 ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी कर जताई नाराजगी
🔳 पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने पर दिया जोर
🔳 प्रदेश नेतृत्व के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष का ऐलान
🔳 प्रस्तावित देहरादून कूच की रणनीति भी की गई तैयार
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक कार्यालय पर ताला जड़ दिया। नारेबाजी कर लंबे समय से उठाई जा रही एक सूत्रीय मांग न माने जाने पर रोष जताया। तीन अगस्त को देहरादून कूच की रणनीति भी तैयार की गई।
मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष बेतालघाट मनोज पडलिया की अगुवाई में विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ नारेबाजी की। ब्लॉक मुख्यालय के बाहर बैठक कर वक्ताओं ने कहा की कोरोना काल में दो वर्ष विकास कार्यों के ठप होने से ग्राम पंचायतों में कोई भी कार्य नहीं हो सके। पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने तथा एक देश एक चुनाव की मांग लगातार उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। प्रदेश नेतृत्व लंबे समय से एक सूत्रीय मांग को लेकर संघर्षरत है पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने एकजुट होकर प्रदेश नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान तीन अगस्त को देहरादून कूच की रणनीति भी तैयार की गई। इस दौरान शेखर दानी, प्रेम नाथ गोस्वामी, अखिलेश कुमार, मदन सिंह, रोहित तिवारी, रितु तिवारी, चंपा जलाल, चंपा आर्या, देवेंद्र फर्त्याल, रेनू, प्रेमा राज, गणेश, पंकज जोशी, कैलाश पंत, प्रेम गिरी आदि मौजूद रहे।