🔳 दो अगस्त को विधी विधान के साथ करेंगे जलाभिषेक
🔳 देवाधिदेव महादेव के जयकारों से गूंजी कोसी घाटी
🔳 जगह जगह बाबा भक्तों का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
🔳 हरिद्वार से सात दिवसीय यात्रा कर बीते शाम पहुंचे थे गांव
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
धर्मनगरी हरिद्वार से शिवभक्तों का सोलह सदस्यीय दल कांवड लेकर जागेश्वर धाम को रवाना हो गया। शिवभक्तों का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। देवाधिदेव महादेव के जयकारों से समूचा माहौल शिवमय हो उठा। दो अगस्त को शिवभक्त जागेश्वर धाम में जलाभिषेक करेंगे।
बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव निवासी शिवभक्त बीते रविवार को सात दिवसीय पैदल यात्रा कर धर्मनगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव पहुंचे। गांव पहुंचने पर बाबा भक्तों का स्वागत किया गया। गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शाम को भजन कीर्तन भी हुए। सोमवार सुबह विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद देवाधिदेव महादेव के जयकारों के साथ शिव भक्त जागेश्वर धाम को रवाना हो गए। धनियाकोट, खैरना, छड़ा, जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, खीनापानी, नैनीपुल क्वारब आदि क्षेत्रों में शिवभक्तों का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल शिवभक्तों के अनुसार दो अगस्त को जागेश्वर धाम में विधी विधान से जलाभिषेक किया जाऐगा। गांव पहुंचने के बाद भंडारा लगेगा। यात्रा में पूरन सिंह भंडारी, विनोद जलाल, मुकेश भंडारी, मुकेश बोहरा, कन्नू भंडारी, दिलिप जीना, नरेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, पूरन बोहरा, झुंगर सिंह बिष्ट, जगत सिंह बोहरा, इंदर सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, गोधन सिंह, हरेन्द्र सिंह, भीम सिंह, महेंद्र भंडारी आदि शिवभक्त शामिल रहे।