🔳 विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों की जिंदगी पर मंडराया खतरा
🔳 संयुक्त मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के बाद भी नहीं ली जा सकी सुध
🔳 लगातार अनदेखी किए जाने से क्षेत्रवासियों में रोष
🔳 खतरा टालने को ठोस उपाय न किए जाने पर जनांदोलन का ऐलान
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दरकती छत बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों ने खतरे के बाद भी अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जताई है।
हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की दरक रही छत से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। पूर्व में विद्यालय भवन से नौनिहालों की जिंदगी पर बढ़ रहे खतरे का मुद्दा उठने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने भी विद्यालय का जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया पर मामले को पांच महीने बीतने के बाद भी विद्यालय से खतरा टालने को ठोस कदम नहीं उठाए जा सके। बारिश में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। नौनिहालों की जिंदगी पर खतरा बढ़ने से अभिभावक भी चिंतित हैं। वहीं अनदेखी किए जाने से लोगों में नाराजगी भी बढ़ते ही जा रही है। आरोप लगाया की विद्यालय में अध्ययनरत तेरह नौनिहालों व शिक्षकों की जिंदगी की परवाह नहीं की जा रही हैं। विद्यालय की छत पर दरारें गहराती जा रही है। कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है पर लगातार अनदेखी की जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार, उपप्रधान शांति देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशा देवी, देव सिंह, हीरा सिंह, चंदन सिंह, लीला देवी, मुन्नी देवी समेत अभिभावकों ने नौनिहालों की जिंदगी पर लगातार बढ़ रहे खतरे को टालने के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।