🔳 प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लिया गया निर्णय
🔳 तालाबंदी के बाद देहरादून कूच की रणनीति होगी तैयार
🔳लगातार मांगों की अनदेखी किए जाने से बढ़ती जा रही नाराजगी
🔳 पंचायतों में जल जीवन मिशन की बैठकों का भी कर चुके हैं बहिष्कार
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अनदेखी से नाराज ग्राम प्रधान संगठन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जल जीवन मिशन की पंचायतों में होने वाली बैठकों के बहिष्कार के बाद अब पंचायत प्रतिनिधि आक्रोशित हो उठे हैं। ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के अध्यक्ष मनोज पडलिया ने आगामी मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी करने का आह्वान किया है। संगठन अध्यक्ष ने पंचायतों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने की अपील की है।
ग्राम प्रधान संगठन का प्रदेश नेतृत्व व पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत है। बावजूद सुध न लिए जाने से अब पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ने लगा है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जल जीवन मिशन योजना की बैठको के बहिष्कार के बाद अब ग्राम प्रधान संगठन ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। आगामी मंगलवार यानि तीस जुलाई को प्रधान संगठन ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में सुबह दस से शाम पांच बजे तक कार्यालयों में तालाबंदी करेगा। ब्लॉक के बाहर बैठक कर आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन तेज किया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी के बाद तीन अगस्त को देहरादून कूच की तैयारी को भी मंथन किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज ने सभी पंचायतों के ग्राम प्रधानों से तालाबंदी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है। साफ कहा है की मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे आंदोलन में बेतालघाट संगठन कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। देहरादून कूच में भी ग्राम प्रधानों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की है।