🔳 रुद्रपुर से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे एक ही परिवार के पांच सदस्य
🔳 कार चालक प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
🔳 कार सवार मां व बेटी भी घायल, उपचार के बाद दी गई छुट्टी
🔳 कार दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर आवाजाही भी हुई प्रभावित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में अल्टो कार पहाड़ी से टकराकर हाइवे पर ही पलट गई। घटना से वाहन सवारों में चीख पुकार मच गई। हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारु करवाया। हादसे में घायल कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वाहन में सवार एक ही परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए।
शनिवार को पोखरी गांव सोमेश्वर निवासी सुरेश सिंह अपनी पत्नी पुष्पा व बेटी गुंजन तथा बेटे गौरव व अपने रिश्तेदार पूरन सिंह के साथ रुद्रपुर से अल्टो कार यूके 02 टीए 2343 में सवार होकर पातली बगड़, कोसी, अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। सुरेश रुद्रपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वाहन चालक बागेश्वर निवासी संजय कुमार सभी को लेकर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में वह कार पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन कार हाइवे से सटी पहाड़ी से टकराकर हाइवे पर ही पलट गई। कार पलटते ही वाहन सवारों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंसे सभी लोगों को एक एक कर बाहर निकाला गया। आपातकालीन 108 सेवा से दुर्घटना में घायल वाहन चालक संजय व पुष्पा देवी तथा गुंजन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने गुंजन व पुष्पा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि चालक संजय को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। कार के हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। खैरना पुलिस की टीम ने कार को हाइवे से किनारे लगवाकर बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।