guldaar

= सावधान सतर्क रहिए, रखिए अपना व बच्चों का ख्याल
= पातली के समीप खेतों में बैठा दिखा तो धनियाकोट रोड पर रात को दौड़ रहे गुलदार
= मवेशियों पर हो रहे हमलावर, पशुपालको को नुकसान

((( बेतालघाट से दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))

गांवो में गुलदार का आतंक जोरों पर है। दिनदहाड़े गुलदार खेतों में बैठे दिख रहे हैं तो वही रात के वक्त मोटर मार्गो को अड्डा बना लिया है। रात के वक्त वाहनों को देख गुलदार सड़क पर दौड़ रहे हैं। जिससे खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।

गुलदार गांवों के लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। खेती में लगातार नुकसान के बाद अब गांवो में आय का जरिया पशुपालन भी अब चौपट होता जा रहा है। गुलदार मवेशियों को मार डाल रहे है वहीं अब दिनदोपहर भी गुलजार मवेशियों पर हमलावर हो रहे है जिससे खतरा बढ़ गया है। व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी के अनुसार रानीखेत खैरना मार्ग पर स्थित पातली क्षेत्र में दिनदहाड़े ही गुलदार खेतों में दिख रहा है जिससे लोगों का जीना दूभर हो चुका है। वहीं धनियाकोट रोड पर देर रात गुलदार वाहनों के आगे आगे दौड़ लगा रहे हैं। जिससे बड़ी घटना का खतरा बना हुआ है। दोपहिया सवार चालकों पर भी गुलदार के झपटने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ।