= तहसील परिसर में आधार कार्ड बनाने को उमड़ी भीड़
= टूटते चले गए शारीरिक दूरी के नियम
= लोगों ने उठाई ग्राम पंचायतवार कैंप लगाए जाने की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

महिला सभागार गरमपानी में लगे बहुउद्देश्यीय शिविर के दौरान लगे आधार कार्ड कैंप में नियम टूटते चले गए। भारी भीड़ के बीच परिजन नौनिहालों को गोद में लेकर आधार कार्ड बनाने पहुंचे। तीसरी लहर के खतरे से अनजान नौनिहालों की जान खतरे में डाल दी गई। सुबह से शाम तक यही हालात रहे। क्षेत्रवासियों ने ग्राम पंचायतवार कैंप लगाए जाने की मांग उठाई ताकि कोरोना के नियमो का भी पालन किया जा सके तथा नौनिहाल भी सुरक्षित रहें।
महिला सभागार गरमपानी में बहुउद्देश्यीय शिविर लगा। शिविर के दौरान आधार कार्ड लगा वही तहसील परिसर में आधार कार्ड सेंटर लगाया गया आसपास के गांवों के लोग उमड़ पड़े छोटे-छोटे नौनिहालों को लेकर आधार बनाने पहुंचे। लंबी कतार लगी रही। शारीरिक दूरी के नियम टूटते चले गए। तीसरी लहर से अनजान छोटे-छोटे नौनिहालों को लेकर पहुंचे परिजन परेशान दिखे। घंटो तक लाइन में खड़े रहे। बमुश्किल नंबर आया। तहसील परिसर के अंदर भीड़ होने से खतरा बढ़ गया कई बार होमगार्ड के जवानों ने व्यवस्था में सुधार को प्रयास किया पर भीड़ बढ़ती चली गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि ऐसे ही भीड़ रही तो ऐसे में नौनिहालों को खतरा बढ़ सकता है। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, हरीश गिरी, वीरेंद्र सिंह आदि लोगों ने ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाने की मांग उठाई।

ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

बहुउद्देश्यीय शिविर में पहुंचे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। शिविर में बाल विकास, समाज कल्याण, बहुउद्देश्यीय वित्त विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति के कर्मचारियों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दें तथा लाभ उठाने का आह्वान किया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां बांटी। इस दौरान बीडीओ हरि शंकर पांडे, एडीओ पंचायत सुखलाल सिंह राणा, सीडीपीओ बीना रावत, एलडी आर्या, डा. दीपक सती, डा. योगेश कुमार, डा. वैभवी, जितेंद्र जोशी, गीता पांडे, नवीन रावत, डॉ. गरिमा बिष्ट, रूचि आर्या आदि मौजूद रहे।