🔳घर से बाहर की ओर दौड़कर बचाई बामुश्किल जान
🔳आसपास के लोगों ने मलबे में दबे मवेशियों को बामुश्किल निकाला बाहर
🔳गडस्यारी व बेडगांव में भरभरा कर गिरी दो मकानों की छत
🔳राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना कर तैयार की रिपोर्ट
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बारिश से बेड़गांव व गडस्यारी गांव में आवासीय मकानों की छत भरभरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की घर का कोई सदस्य चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। गडस्यारी गांव में ग्रामीणों ने मलबे में दबे मवेशियों को बामुश्किल बाहर निकाला। गांव के बाशिंदों ने दोनों गांवों के प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल के अनुसार क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी गांव स्थित हेमा देवी के आवासीय मकान की छत भरभरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के अंदर परिवार के छह सदस्य मौजूद थे। छत क्षतिग्रस्त होने से अफरा तफरी मच गई। घर के सदस्य जान बचाने को बाहर की ओर भागे। गनीमत रही की सभी लोग बाल बाल बच गए। छत के मलबे में तीन गौवंशीय पशु दब गए। आसपास के लोगों ने बामुश्किल मलबा हटाकर मवेशियों को भी बाहर निकाला। मलबे में घर का काफि सामान भी दब गया। स्थानीय लोगों ने प्रभावित परिवार को क्षति का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। इधर बेड़गांव में भी गंगा राम के आवासीय मकान की छत धराशाई हो गई। गनीमत रही की परिवार के सदस्य मकान से बाहर होने से चपेट में नही आए और बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल ने दोनों भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।