🔳हरिद्वार संकुल के सात विद्यालयों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
🔳छह बालक व छह बालिकाओं का हुआ क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन
🔳चयनित खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
🔳कन्नौज में होगी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। सब जूनियर,जूनियर व सिनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में बारह खिलाड़ियों का चयन कन्नौज ( उत्तर प्रदेश) में होने वाली क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ियों को किट, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में हुई संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरिद्वार संकुल के सात विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 17 बालक व 13 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बेहतर भविष्य तैयार करने का आह्वान खिलाड़ियों से किया। कहा की आज विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के दम पर छह बालक व छह बालिकाओं का चयन क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया। क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता कन्नौज में 24 व 24 जुलाई को खेली जाएगी। संकुल स्तर की प्रतियोगिता में निर्मला नैलवाल व प्रियांशु बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चयनित खिलाड़ियों को किट, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान केसर अली, पप्पल चौधरी आदि ने सहयोग किया।