= नशा हटाओ, पलायन रोको समिति संयोजक ने शुरू की है गांवों में पहल
= गांव के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने उठाया है कदम
(((सुनील मेहरा/विरेंद्र बिष्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे टूनाकोट व बगवान गांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। आसपास के गांवों के दर्जनों महिलाएं सिलाई के गुर सिख आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रही है।
नशा हटाओ पलायन रुको समिति संयोजक डॉ. प्रमोद नैनवाल का अभियान आगे बढने लगा है। डॉ. प्रमोद नैनवाल ने गांवों में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई, कटिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि के लिए निशुल्क सेंटर खोल दिए हैं। जिसमें अब गांव के लोग निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं। टूनाकोट व बगवान गांव में स्थानीय सुमन देवी गांव की महिलाओं को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दे रही हैं। आसपास के गांवों की महिलाएं ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच बारीकियां सीख रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाऐगी। सुनीता देवी, हेमा बिष्ट, बबीता मेहरा, कुंती मेहरा, शालू मेहरा, रेनू मेहरा, सुनीता देवी, हर्षिता मेहरा, भावना देवी आदि प्रशिक्षण ले रही हैं।