🔳 चुनौतीपूर्ण माहौल में मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने का मिला ईनाम
🔳 एक शाम जवानों के नाम हुए कार्यक्रम के तहत हुआ सम्मान
🔳 प्रशस्ति पत्र देकर उच्चाधिकारियों ने किया सम्मानित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

चुनौतीपूर्ण माहौल में भी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने पर नैनीताल जनपद के 128 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व डीआइजी कुमाऊं डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने सभी की सराहना की।
हल्द्वानी में हुए एक शाम जवानों के नाम कार्यक्रम में विषम परिस्थितियों में भी शानदार ढंग से कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किए गए। पूर्व में बनभूलपुरा दंगा, लोकसभा चुनाव, पर्यटन सीजन डूयूटी व कैंची धाम मेला डूयूटी तथा अपराध नियंत्रण को बेहतर ढंग से कार्य करने पर नैनीताल जनपद के 128 पुलिसकर्मियों का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं डा. योगेन्द्र रावत तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने उत्साह वर्धन किया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र सौंपे गए। अतिथियों ने भविष्य में शानदार ढंग से डूयूटी निभाने का आह्वान किया।