🔳अनिवार्य व अनुरोध स्थानांतरण में दस से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों का तबादला
🔳बेतालघाट ब्लॉक के तमाम विद्यालयों में पहले ही शिक्षकों का संकट
🔳तमाम विद्यालय एकल व व्यवस्था के तहत किए जा रहे संचालित
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने लगाया नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
🔳समय रहते समुचित शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग
🔳प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने भी माना स्थित खराब
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक में पहले ही कई विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। बामुश्किल आसपास के विद्यालयों से शिक्षकों को भेज विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं अब अनिवार्य व अनुरोध स्थानांतरण में दस से अधिक शिक्षकों का तबादला हो जाने से संकट बढ़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों के अनुसार बड़ी संख्या में स्थानांतरण होने व नए शिक्षकों की तैनाती न होने से शिक्षा व्यवस्था चरमराना लाजिमी है। जल्द समुचित शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है।
ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का अकाल पड़ा हुआ है। कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसो संचालित है तो कई विद्यालयों में आसपास के विद्यालयों से व्यवस्था के तहत शिक्षक भेज बामुश्किल शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। एक ही शिक्षक पहली से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। ऐसे में नोनीहालों का भविष्य अंधकार में होना लाजमी है। कई बार समुचित शिक्षकों की तैनाती को मांग की जा चुकी है बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। बामुश्किल विद्यालय संचालित हो रहे हैं। अब अनिवार्य व अनुरोध स्थानांतरण नीति के तहत हुए स्थानांतरण से संकट और ज्यादा बढ़ गया है विभागीय सूत्रों के अनुसार दस से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण हो चुके हैं ऐसे में अब एक बार और शिक्षकों का संकट गहरा गया है पूर्व में व्यवस्था के तहत विद्यालय संचालित हो रहे थे पर अब व्यवस्था में भी शिक्षक मिलना मुश्किल हो चला है। स्थानांतरण के बाद नए शिक्षकों की तैनाती न होने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्याधियों ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर दानी के अनुसार गांव के नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले ही शिक्षकों का संकट था अब दस से ज्यादा स्थानांतरण होने से व्यवस्था चरमराना लाजमी है। कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल सिंह दरमाल ने भी व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बिगड़ रही से शिक्षा व्यवस्था पर रोष जताया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ तो अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद के अनुसार स्थित वाकई बहुत खराब है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। उम्मीद है जल्द ही समुचित शिक्षकों की तैनाती हो जाएगी।