🔳छात्र ने युवकों के चंगुल से छुटकर बामुश्किल बचाई जान
🔳छात्रा के कहने पर दसवीं कक्षा के छात्र को पीटने पहुंचा युवकों का गुट
🔳स्वजनों ने जुटाई मारपीट में शामिल सभी युवकों की जानकारी
🔳युवको के लिखित में माफी मांगने के बाद बामुश्किल मामला हुआ शांत
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
भुजान रिची मोटर मार्ग पर विद्यालय से लौट रहे दसवीं कक्षा के छात्र को दूसरे गांवों से पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने पीट दिया। छात्र ने बामुश्किल भाग कर जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वजनों ने छात्र को पीटने वाले युवकों का पता लगाकर विद्यालय बुलवाया। सभी ने लिखित में माफि मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
ताड़ीखेत ब्लॉक के महरखोला गांव निवासी नौनिहाल राजकीय इंटर कॉलेज जैना में दसवीं कक्षा का छात्र है। बीते दिनों छुट्टी के बाद घर लौटते समय कुछ युवको ने रास्ते में उसे रोक लिया। बगैर बातचीत के युवक छात्र को पीटने लगे। छात्र के मुंह पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। छात्र ने बामुश्किल युवकों के चंगुल से छूटकर जान बचाई। घर पहुंचकर घटना की जानकारी स्वजनों को दी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वजनों ने युवकों के बारे में जानकारी जुटाना शुरु किया तो उनके समीपवर्ती सोनी, नाफड़, सनैडी, द्योलीखेत आदि गांवों के निवासी होने की पुष्टि हुई। कुछ दिनों विद्यालय में अवकाश होने से गुरुवार को छात्र के स्वजन विद्यालय पहुंचे। मारपीट में शामिल युवकों व उनके स्वजनों को भी बुलाया गया। जानकारी जुटाने पर पता चला की विद्यालय की ही एक छात्रा के कहने पर दूसरे गांव के युवक छात्र को पीटने को पहुंचे थे। छात्रा व उसके स्वजनों को भी बुलवाया गया। पहले फोन पर परेशान करने का आरोप लगा छात्रा मामले को घुमाती रही पर सत्यता साबित न करने पर एक वर्ष पूर्व छात्र के साथ किसी बात को लेकर हुई लड़ाई का बदला लेने को दूसरे गांवों से युवकों को बुलाकर छात्र को पिटवाने की बात कही। प्रधानाचार्य कुलवंत बल ने सख्त रुख अपनाकर सभी को कड़ी फटकार लगाई। युवकों के लिखित में माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। प्रधानाचार्य कुलवंत बल के अनुसार विद्यालय परिसर के बाहर हुई घटना में दोनों पक्षों के स्वजनों में आपसी समझौता हो गया है। लिखित में माफिनामा हुआ है।