🔳विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को बांटी गई शिक्षण सामग्री
🔳स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का किया गया आह्वान
🔳स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली में ज्ञान वृक्ष का रोपण दिवस धूमधाम से मनाया गया। आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाल आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित ज्ञान वृक्ष का रोपण दिवस मनाया गया। इस दौरान हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा की ज्ञान वृक्ष का रोपण 15 जुलाई 2016 को रामकृष्ण मिशन एवं मठ बेलूर मठ कोलकाता के स्वामी बलभद्रानंद ने किया। कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के सहयोग से ज्ञानवर्धक शिक्षावृत्ति के तहत राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव, प्राथमिक विद्यालय नौगांव, सुनियाकोट, एनएसएम पब्लिक स्कूल के नौनिहालों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। स्कूली नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विवेकानंद सेवा समिति अध्यक्ष हरीश चंद्र परिहार, प्रधानाचार्य संतोष बुधलाकोटी, योगेश जोशी, किशन सिंह ढौंडियाल, राजेंद्र सिंह परिहार, ललित नैनवाल, बालम फर्त्याल, देव सिंह आदि मौजूद रहे।