🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
🔳सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
🔳विभाग के सर्वे अनुसार कार्य न करने का लगाया आरोप
🔳निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

जल जीवन मिशन योजना में सर्वे के उलट दो किमी दूर से लाइन डालने व जगह जगह पाइप लाइनों को खुले में बिछाए जाने का मामला कुमाऊं आयुक्त तक पहुंच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की महत्वाकांक्षी योजना में खुलकर अनियमितता बरती गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंप मल्लाकोट गांव में जल जीवन मिशन योजना की जांच की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की करोड़ों रुपये की योजना में अनियमितता का अंबार है। कार्यदाई कंपनी के ठेकेदार ने विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा पूर्व में किए गए सर्वे के उलट दो किमी दूर से पाइप लाइन बिछा दी है यही नहीं महत्वपूर्ण योजना के पाइप भी जगह जगह खुले में छोड़ दिए गए हैं जिससे भविष्य में पाइपों के क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है। बजट ठिकाने लगाने को कई जगह दूसरी योजना के पाइपों के साथ ही मल्लाकोट गांव की योजना के पाइप बिछाए गए है‌। आरोप लगाया है की ठेकेदार ने मनमाने रवैया अपनाकर महत्वपूर्ण योजना के कार्य में लापरवाही बरती है। बताया की कई बार मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है पर राजनीतिक दबाव से कार्रवाई नहीं की जा रही। आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त से मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।