🔳दो सप्ताह से भी अधिक समय से सिरसा रोड पर ठप थी आवाजाही
🔳भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ की पहल पर पहुंची लोडर मशीन
🔳यातायात सुचारु होने पर गांव के बाशिंदों ने ली राहत की सांस
🔳पंचायत प्रतिनिधियों ने मंडल अध्यक्ष का किया आभार व्यक्त
{{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार क्षेत्र से सिरसा गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आवाजाही शुरु हो सकी। मोटर मार्ग पर बीते दो सप्ताह से आवाजाही ठप थी जिस कारण ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यातायात सुचारु होने पर गांव के बाशिंदों ने राहत की सांस ली।
बीते दिनों हुई बारिश के बाद हाइवे से से सिरसा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन होने व भारी भरकम बोल्डरों के गिरने से आवाजाही ठप हो गई। जगह जगह सुरक्षा दीवारों के गिरताऊ हालत में पहुंचने से जोखिम कई गुना बढ़ गया। आवाजाही ठप हो जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुजुर्गो व मरीजों को अस्पताल ले जाने में डोली का सहारा लेना मजबूरी बन गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना के अनुसार सड़क पर गिरे मलबे को हटाए जाने की कई बार मांग उठाई गई पर कोई सुध नहीं ली जा सकी। परेशानी बढ़ने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे को जानकारी दी गई। मंडल अध्यक्ष की पहल पर लोडर मशीन की मदद से सड़क पर गिरे मलबे व भारी बोल्डरों को हटवाया गया। करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल सड़क को आवाजाही लायक बनाया जा सका। यातायात सुचारु होने पर गांव के सैकड़ों परिवारों को राहत मिल सकी। ग्राम प्रधान इंदु जीना व गांव के बाशिंदों ने मंडल अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।