🔳रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा का लिया गया संकल्प
🔳एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत चला अभियान
🔳विभिन्न प्रजाति के रोप किया गया अभियान का श्रीगणेश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित ताड़ीखेत ब्लॉक के विशालकोट गांव में विशेष पौधरोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। ग्रामीणों ने रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा का संकल्प लिया। बिनसर मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार पौधरोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रविवार को विशालकोट गांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने आम का पौधा रोप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुनील मेहरा ने कहा की क्षेत्र में वृहद पौधारोपण अभियान की रणनीति तैयार कर ली गई है जल्द ही ग्राम पंचायतवार अभियान शुरु कर दिया जाएगा। विशालकोट क्षेत्र में तमाम स्थानों पर छायादार व फलदार पौधे रोपें गए। ग्रामीणों ने रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह, गोधन सिंह, कैलाश चंद्र बेलवाल, नंदा बल्लभ फुलारा, दीवान सिंह विक्रम सिंह, गोधन सिंह आदि मौजूद रहे।