🔳खेल मैदान में बारिश का पानी भरने से युवा वर्ग परेशान
🔳पानी साफ करने में बीत रहा अभ्यास को पहुंच रहे खिलाड़ीयों का समय
🔳कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया खिलाड़ीयों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम की अनदेखी क्षेत्र के खिलाड़ियों पर भारी पड़ रही है। हल्की सी बारिश में मिनी स्टेडियम का खेल मैदान तलैया में तब्दील हो जा रहा है। रोजाना मैदान में अभ्यास को पहुंचने वाले नौनिहाल खेल मैदान में पानी भरने से मायूस हो जा रहे हैं। मजबूरी में युवा खुद ही मैदान में भरे बरसाती पानी को साफ करने में जुट जाते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने मैदान पर पानी की निकासी को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
मिनी स्टेडियम बेतालघाट में जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया। उम्मीद जगी की स्थानीय युवाओं को मिनी स्टेडियम का निर्माण होने से लाभ मिल सकेगा। क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने में भी मदद मिल सकेगी। उम्मीदों को पंख लगने शुरु ही हो सके थे की अब अव्यवस्था युवाओं के भविष्य पर भारी पड़ने लगी है। मिनी स्टेडियम का खेल मैदान हल्की बारिश में ही जलभराव का शिकार हो जा रहा है ऐसे में फुटबॉल, वालीबाल, क्रिकेट के अभ्यास को मिनी स्टेडियम पहुंचने वाले खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी रही है। पूरे मैदान में जलभराव की समस्या से खिलाड़ियों का अभ्यास मुश्किल हो चुका है। कभी कभी युवा खुद ही बारिश के पानी से भरे मैदान में उतरकर पानी की निकासी को जुट जाते हैं। तमाम परेशानियों का सामना कर पानी की निकासी की जाती है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्रिकेटर दिलीप सिंह नेगी के अनुसार कई बार पानी निकासी को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा विभिन्न खेलो से जुड़े युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान शेखर दानी, तारा भंडारी, दयाल सिंह दरमाल, खुशाल सिंह बिष्ट आदि ने व्यवस्था में जल्द सुधार किए जाने की मांग उठाई है। साफ कहा की खिलाड़ियों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।