🔳महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को किया गया है सीएलएफ का गठन
🔳तीन घंटे की परीक्षा में कई महिलाओं ने किया प्रतिभाग
🔳परिणाम घोषित होने के बाद होगी विभिन्न पदों पर तैनाती

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) के विभिन्न पदों के लिए हुई परीक्षा में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। रिफ संस्था के सहायक प्रबंधक अवनीश पांडे के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

ब्लॉक सभागार में नव ज्योति व जय बेतालेश्वर सीएलएफ में कार्मिक चयन परीक्षा आयोजित हुई। विजन प्रमोटर, ग्रुप मोवलाइजर, व लेखाकार पद के लिए हुई परीक्षा के लिए कई महिलाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा के लिए ब्लॉक मुख्यालय में विशेष इंतजाम किए गए थे। रिफ संस्था के अधिकारियों की देखरेख में तीन घंटे की परीक्षा हुई। अधिकारियों के अनुसार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलस्टर लेवल फेडरेशन का गठन किया गया है। फेडरेशन के कार्यों के लिए विभिन्न पदों पर परीक्षा में सफल होने वाली महिलाओं की तैनाती की जाएगी। रिफ संस्था के सहायक प्रबंधक अवनीश पांडे, सहायक समाज कल्याण अधिकारी चिराग तिवारी के अनुसार ब्लॉक के तमाम गांवों में सीएलएफ में कार्मिकों की तैनाती की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुकी है। जल्द परिणाम घोषित कर तैनाती कर दी जाएगी।