🔳मूसलाधार बारिश के बीच धराशाई हुए थे विशालकाय पेड़
🔳जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हो चुके थे ग्रामीण
🔳ग्राम प्रधान ने वन विभाग से लगाई समस्या के समाधान की मांग
🔳वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर गांव पहुंची वनकर्मियों की टीम ने किया पेड़ों का निस्तारण

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सिरोडी गांव के मुख्य रास्ते पर धराशाई हुए विशालकाय चीड़ के पेड़ों का वन विभाग कि टीम ने निस्तारण कर दिया है। गांव के मुख्य रास्ते पर पेड़ों के गिरने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी थी। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने पेड़ों का निस्तारण किए जाने पर वन विभाग का आभार व्यक्त किया है।

बीते दिनों लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सिरोडी गांव को आवाजाही करने वाले मुख्य पैदल मार्ग पर जगह जगह चीड़ के विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए। अलग अलग स्थानों पर चार भारी भरकम पेड़ों के गिरने से गांव के बाशिंदों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों व बुजुर्गो पल दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा। आवाजाही खतरनाक होने पर ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी को सूचना दे पेड़ों का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई। पेडों से लगातार बढ़ रहे खतरे की जानकारी भी दी। सूचना पर हरकत में आए वन क्षेत्राधिकारी ने जनहित को ध्यान में रख वन कर्मियों को पेड़ों के निस्तारण के निर्देश दिए। वन कर्मियों की विशेष टीम ने गांव पहुंचकर रास्ते में गिरे विशालकाय पेड़ों को हटाकर निस्तारण कर दिया। पेड़ों के हटने के बाद अब गांव के बाशिंदों पर मंडरा रहा खतरा भी टल गया है। ग्राम प्रधान व गांव के बाशिंदों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया है।