🔳बदहाल हाइवे की स्थिति से चढ़ा जिलाधिकारी का पारा
🔳भवाली से क्वारब तक निरीक्षण कर जाने हालात
🔳जल्द हाइवे को दुरुस्त करने तथा सुरक्षित यातायात के ठोस उपाय करने के दिए निर्देश
🔳कार्यदाई कंपनी की हिलाहवाली पर शासन को रिपोर्ट भेजने की दी चेतावनी
🔳बंद पड़ी बरसाती नालियों व कलमठों को प्राथमिकता से खोलने के दिए निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे की दुर्दशा पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गहरी नाराजगी जताई। एनएच के अफसरों को कड़ी फटकार लगा तय समय में हाइवे की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भवाली से क्वारब तक निरीक्षण कर हाइवे के हालात जाने। साफ कहा की सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने जरुरी है।
बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कुमाऊं की लाइफ लाइन यानि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में हालात देखे। एनएच के अधिकारियों को बेहतर होमवर्क के साथ सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने को कहा। भोर्या बैंड़ तथा लोहाली क्षेत्र में हाइवे की स्थिति देख डीएम वंदना का पारा चढ़ गया। भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद हाइवे की दुर्दशा पर गहरी नाराजगी जताई। कहा की हाइवे को दुरुस्त करने को पूर्व में 18 महीनों का समय निर्धारित किया गया था पर एक वर्ष का समय निकलने के बावजूद सुधार नहीं हो सका है। महज छह महीने में कार्य करने पर सवाल उठाए। सुरक्षित यातायात को लगे क्रश बैरियरों के जगह जगह। खस्ताहाल होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने एनएच के अफसरों को जल्द से जल्द हाइवे की हालत में सुधार करने को कहा। अधिकारियों को वर्तमान में हाइवे की मरम्मत का कार्य कर रही कार्यदाई कंपनी से सख्ती से तय समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए। साफ कहा की यदि कंपनी लापरवाही बरत रही है तो रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बंद बरसाती नाली व कलमठो को भी तत्काल खोलने के निर्देश दिए। डीएम ने जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी, नैनीपुल, क्वारब क्षेत्र में भी हाइवे की स्थिति देखी। इस दौरान एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार, उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत, सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे, जीके पांडे, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद आदि मौजूद रहे।