🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
🔳सही ढंग से मलबा न हटाए जाने पर जताया दुर्घटना का अंदेशा
🔳नाली व कलमठो को खोलने में भी कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))
लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद बंद पड़ी ग्रामीण सड़कों को सही ढंग से न खोले जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सड़कों से मलबा हटाए जाने व नालियों व कलमठों को न खोलने से नाराज आरटीआई कार्यकर्ता ने शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा दी है। आरोप लगाया की महज आवाजाही लायक मलबा हटाकर इतिश्री की जा रही है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई हैं।
लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद बेतालघाट ब्लॉक की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जगह जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई। गांवों के बाशिंदों को आवाजाही में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। घंटो आवाजाही बाधित होने के बाद लोडर मशीनों से मलबा हटाए जाने के बाद आवाजाही सुचारु की गई पर कई सड़कों पर सही ढंग से मलबा निस्तारण न होने से आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने आरोप लगाया की शहीद बलवंत सिंह भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर काली पहाड़ी के समीप महज वन वे आवाजाही लायक मलबा हटाकर इतिश्री कर दी गई है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर नाली व कलमठ न खोले जाने से जलभराव बड़ी समस्या बन चुका है। कृपाल सिंह ने शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा लापरवाही पर कार्रवाई की मांग उठाई है।