🔳आवासीय मकान के नजदीक ढाई घंटे तक डाला डेरा
🔳सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से भी अजगर देखने पहुंचे लोग
🔳वन कर्मियों ने बामुश्किल गोदाम से सुरक्षित निकाला बाहर
🔳अजगर के जंगल की ओर रवाना होने के बावजूद लोगों ने ली राहत की सांस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में अजगर की मौजूदगी से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने बामुश्किल अजगर को कमरे से बाहर की ओर निकाला। अजगर के जंगल की ओर रवाना होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र में लगातार सांप देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है। वन कर्मियों ने लोगों से विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया।
कुछ दिन पहले ही गरमपानी बाजार क्षेत्र में अजगर के मृत मिलने तथा दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीण के घर में सांप घुसने के बाद मंगलवार सुबह स्थानीय प्रताप सिंह गौणी के खैरना स्थित घर के समीप बने गोदाम में अजगर के देखे जाने से स्वजन सख्ते में आ गए। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। किसी को नुकसान न पहुंचे इसके लिए सभी को दूर रहने को कहा गया। सूचना वन विभाग को भी दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को गोदाम से बाहर निकालने के प्रयास शुरु किए। काफि जद्दोजहद के बाद करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय से गोदाम तक पहुंचा अजगर को बाहर निकाला जा सका। बाहर निकलने के बाद अजगर जंगल की ओर रवाना हो गया। अजगर के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन कर्मियों ने क्षेत्रवासियों से विशेष अहतियात बरतने व सांप दिखने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है।