🔳खतरे की जद में आए कक्षा कक्षों में आवाजाही की गई प्रतिबंधित
🔳सुरक्षा दीवार के धराशाई हो जाने से बिगड़ी स्थिति
🔳पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित करने को उच्चाधिकारियों से किया गया पत्राचार
🔳मंडलकोट गांव में स्थित जीआइसी का मामला
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित जीआइसी मंडलकोट में भूस्खलन से खतरे की जद में आए कक्षा कक्षों में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। कक्षा कक्षों में संचालित होने वाली कक्षाएं खुले आसमान के नीचे व कम्प्यूटर कक्ष में संचालित की गई। प्रधानाचार्य ललित सिंह अधिकारी के अनुसार पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्राचार किया गया है। खतरे वाले कक्षा कक्षों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
मानसूनी बारिश ने पहाड़ से तराई तक आफत खड़ी कर दी है। सड़कों पर पत्थरों के गिरने से आवाजाही दुश्वार हो चुकी है तो वहीं जगह जगह भूस्खलन से दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है। बीते शनिवार को जीआइसी मंडलकोट की सुरक्षा दीवार के धराशाई होने से विद्यालय के दो कक्षा कक्षों पर भी खतरा मंडरा गया। गनीमत रही की प्रशासन के निर्देश पर विद्यालय में अवकाश था। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार को विद्यालय खुलने के साथ ही भूस्खलन से खतरे की जद में आ चुके दोनों कक्षा कक्षों पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। 11वीं, 12वीं व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर कक्ष व खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करवाई गई। अतिरिक्त कक्षा कक्ष न होने से कक्षाएं संचालित करने में विद्यालय प्रबंधन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित सिंह अधिकारी के अनुसार दीवार के क्षतिग्रस्त होने से खतरे की जद में आए दो कक्षा कक्षों पर आवाजाही रोक दी गई है। विद्यालय के समीप स्थित पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित किए जाने को खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत को पत्राचार किया गया है। साफ कहा की नौनिहालों की सुरक्षा से कतई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।