🔳वाहन चालकों व यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया कदम
🔳घंटो बाद कड़ी निगरानी में एक एक कर वन वे कराई गई आवाजाही
🔳शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर भी नौ घंटे थमी रही रफ्तार
🔳शिप्रा नदी का प्रवाह आबादी से दूर करने को जेसीबी मशीन से चला अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश से हाइवे के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर भी आवाजाही खतरनाक हो गई है। शहीद बलवंत सिंह बर्धो भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर दो जगह पहाड़ी से भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई। हाइवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने से पुलिस को अहतियातन रोकना पड़ा। गरमपानी खैरना बाजार के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी का बहाव आबादी की ओर न हो इसके लिए प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने लोडर मशीन के माध्यम से बहाव डायवर्ट किया।

शनिवार को सुबह से शुरु हुई बारिश ने चार बजे के बाद एकाएक रफ्तार पकड़ ली। अतिसंवेदनशील दोपाखी क्षेत्र में एकाएक पत्थरों की बरसात होने से आवाजाही खतरनाक हो गई। मौके पर पहुंचे खैरना पुलिस के जगदीश धामी व प्रयाग जोशी ने सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोक दिया। खतरा टालने को कड़ी निगरानी के बीच वाहनों को एकाएक कर आगे बढ़ाया गया। बारिश तेज होने से कई बार आवाजाही ठप हो गई। इधर शिप्रा नदी से आबादी क्षेत्र को बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने लोडर मशीन से बहाव का रुट डायवर्ट किया। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर भी काली पहाड़ी व बढेरी के समीप भारी मलबा गिरने से आवाजाही ठप हो गई। लोनिवि ने लोडर मशीन की मदद से बामुश्किल मलबा हटाकर यातायात सुचारु करवाया। कई अन्य ग्रामीण सड़कों पर भी जगह जगह मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई। तेज बारिश से कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।