🔳लगातार बढ़ रहे जोखिम से प्रशासन ने लिया निर्णय
🔳वाया क्वारब होते हुए वाहनों को भेजा गया हल्द्वानी
🔳हाइवे पर जगह जगह दरकी जर्जर पहाड़ियां

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लगातार हो रही बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जगह जगह गिर रहे पत्थरो से खतरा कई गुना बढ़ गया है‌। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने अहतियातन रुट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है‌। उपजिलाधिकारी श्री कैंची धाम विपिन चंद्र पंत के अनुसार क्वारब व भवाली से रुट डायवर्ट कर दिया गया है। हाइवे की स्थिति देखने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

शनिवार मध्य रात्रि से शुरु हुई बारिश के दोपहर बाद रफ्तार पकड़ने से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जर्जर पहाड़ियां दरकने से जगह जगह पत्थर गिरने लगे। अतिसंवेदनशील पाडली, रातीघाट, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, काकड़ीघाट, क्वारब समेत तमाम स्थानों पर पत्थर गिरने से जोखिम बढ़ गया। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में शाम के वक्त मलबा व पत्थर गिरने से आवाजाही ठप हो गई। लोडर मशीनों के चालकों ने मलबा हटाने को अभियान शुरु किया पर लगातार पत्थरों के गिरने से बार बार वाहन चालकों को पीछे हटना पड़ा। लगातार खतरा बढ़ने से एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने हाइवे पर रुट डायवर्ट करने के निर्देश जारी कर दिए। क्वारब से वाहनों को वाया नथुआखान, रामगढ़ होते हुए भवाली को भेजा गया जबकि हल्द्वानी से पहाड़ जा रहे वाहनों को भी इसी रास्ते गंतव्य को रवाना किया गया। क्वारब चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार प्रशासन के आदेश के बाद रुट डायवर्ट कर दिया गया है।