🔳जीआईसी मंडलकोट के तीन कक्षा कक्षों पर भी मंडराया खतरा
🔳गनीमत रही प्रशासन के निर्देश पर बंद था विद्यालय, बडा़ हादसा टला
🔳प्रधानाचार्य ने आपदा प्रबंधन व उच्चाधिकारियों को दी सूचना
🔳विद्यालय खुलने के बाद दूसरे कक्षों में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

भुजान रिची मोटर मार्ग पर स्थित जीआइसी मंडलकोट की सुरक्षा दीवार ढहने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की विद्यालय में अवकाश घोषित था। सुरक्षा दीवार के धराशाई होने ने तीन कक्षा कक्ष भी खतरे की जद में आ गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित सिंह अधिकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। सोमवार को विद्यालय खुलने पर नौनिहालों को दूसरे कक्षा कक्षों में बिठाए जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी।

शनिवार को मध्यरात्रि से हो रही बारिश से मंडलकोट गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। जोरदार आवाज के साथ धराशाई हुई दीवार से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। गनीमत रही की कोई दीवार से गिरे पत्थरों की चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देख प्रशासन के निर्देश पर विद्यालय भी बंद था। सुरक्षा दीवार के ढहने से विद्यालय के कक्षा कक्ष भी खतरे की जद में आ गए हैं ऐसे में अब नौनिहालों के कक्षा कक्षों में आवाजाही से अनहोनी का खतरा भी बढ़ गया है। विद्यालय के ठिक नीचे के हिस्से में नए भवन निर्माण के लिए हुई खुदाई से भी विद्यालय की दीवार के भू-धंसाव की जद में आने का अंदेशा है। कक्षा कक्षों पर मंडरा रहे खतरे से अभिभावक भी चिंतित हो उठे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित सिंह अधिकारी के अनुसार दीवार के गिरने से कक्षा कक्षों पर भी खतरा बढ़ गया है। मामले की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग व उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। सोमवार को विद्यालय खुलने पर विशेष सावधानी बरती जाएगी।