🔳 उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कमान मिलने पर हुआ सम्मान समारोह
🔳 पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
🔳 टीम के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद
🔳 जनौली स्थित पूर्व सैनिक सभागार में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर जनौली में हुए स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन फलदाकोट के पदाधिकारियों ने दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति गोस्वामी का सम्मान किया। वक्ताओं ने कहा की प्रीति के उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का कप्तान चुना जाना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
जनौली स्थित पूर्व सैनिक सभागार में शुक्रवार को पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कमान प्रीती गोस्वामी को मिलने पर खुशी व्यक्त की गई। संगठन के अध्यक्ष पनी राम ने कहा कि प्रीति गोस्वामी का उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम में कप्तान बनना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रीति सैनिक परिवार से आती हैं उनकी इस उपलब्धि पर समस्त सैनिक परिवारों में खुशी का माहौल है। भविष्य में उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की हर संभव सहायता के लिए समस्त सैनिक परिवार तैयार है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमेश खनायत ने कहा की की खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। प्रीति ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तराखंड व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम की कप्तान बनकर सैनिक परिवारों को गौरवान्वित किया है। इस दौरान पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल जीजी गोस्वामी, ध्यान सिंह,राजेंद्र नेगी, अध्यक्ष रानीखेत पूर्व सैनिक संगठन महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रेम फर्त्याल, दीवान सिंह, पान सिंह मेहरा, कैलाश गिरी, अरविंद सती, सुरेश फर्त्याल, नंदन सिंह फर्त्याल आदि मौजूद रहे ।