🔳स्टेट व नेशनल हाईवे पर कई बार हुई आवाजाही प्रभावित
🔳पत्थरों की चपेट में आने से कई वाहन बाल बाल बचे
🔳गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी आवाजाही हुई खतरनाक
🔳लोडर मशीनों की मदद सड़कों पर गिरे पत्थरों को हटवाया
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश के साथ ही जर्जर हो चुकी पहाड़ियों से पत्थरों की बरसात भी शुरु होने से आवाजाही भी खतरनाक हो गई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे व रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह पत्थर गिरने से दिक्कत बढ़ गई। कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बचे। लोडर मशीनों से सड़कों पर गिरे पत्थरों को हटाया गया।
शुक्रवार सुबह से शुरु हुई बारिश के साथ ही सड़कों पर पहाड़ीयों से पत्थर भी गिरने शुरु हो गए। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर भुजान से खैरना के बीच जगह जगह पत्थर गिरते रहे। कई बार आवाजाही प्रभावित भी हुई। रुक रुक कर पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भी क्वारब, काकड़ीघाट, नावली, जौरासी, लोहाली, भोर्या बैंड, पाडली समेत तमाम स्थानों पर भी पत्थर गिरते रहे। भुजान – बेतालघाट व रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी पत्थरों के गिरने से आवाजाही खतरनाक हो गई। लोडर मशीनों की मदद से सड़कों पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।