🔳पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों की मांग पर हरकत में आया प्रशासन
🔳सांड के हमलावर होने से क्षेत्र में बन चुका था दहशत का माहौल
🔳गोसदन भेजे जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
🔳हाइवे पर स्थित अन्य बाजार क्षेत्रों से गोवंशीय पशुओं को गोसदन भेजने की उठी मांग
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी बाजार में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने वाले सांड को आखिरकार पकड़ लिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों की मांग पर हरकत में आए प्रशासन ने सांड को नगर पालिका भवाली के वाहन से बाजपुर स्थित गौशाला भेज दिया। सांड को गौशाला भेजे जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बाजार क्षेत्र में घुम रहे अन्य बेसहारा पशुओं को गौ सदन भेजने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी बाजार क्षेत्र में बीते बुधवार को आवारा सांड ने स्थानीय बुजुर्ग को जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सांड के हमलावर होने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। आवारा सांड जहां तहां लोगों पर हमलावर होने लगा। दिन ढलने के साथ ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। हाइवे पर आवाजाही कर रहे बाइक व वाहन सवार पर भी सांड के हमलावर होने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक व गरमपानी ईकाई के व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी व स्थानीय लोगों ने सांड के आंतक से निजात दिलाने की पुरजोर मांग उठाई बकायदा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। मामले की गंभीरता को देख एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने सांड को गोसदन भेजने के लिए कवायद तेज की। शुक्रवार को भवाली स्थित नगरपालिका के वाहन से सांड को बाजपुर स्थित गौशाला भेज दिया गया। सांड को गोसदन भेजे जाने से अब क्षेत्रवासियों पर काफि हद तक खतरा टल गया है। सुयालबाड़ी के अंकित सुयाल, दीक्षय जोशी, पंकज नेगी, कुबेर सिंह जीना आदि व्यापारियों ने हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में भी बेसहारा घुम रहे गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया की यदि जल्द गोवंशीय पशुओं को गोसदन नहीं भेजा गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।