= फलनाचक के ग्रामीणों ने भेजा सीएम को पत्र
= गांव में सड़क सुविधा की उठाई पुरजोर मांग
(((पंकज नेगी/हरीश कुमार/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग स्थित रातीघाट फलनाचक के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। रोड निर्माण की मांग उठाई है। बताया है कि रोड निर्माण ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फलनाचक तोक गांव का पैदल मार्ग 4 से 7 फिट चौड़ा व 1 किमी लंबा ब्रिटिशकाल में बना हुआ है।वर्तमान में मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। यहां मंदिर होने से पर्यटकों का भी आना जाना रहता है। हरतपा फलनाचक पूर्व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। बीमार होने पर ग्रामीणों को सड़क तक डोली में लाना पड़ता है। जिससे गर्भवती महिलाओं व मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र फल व सब्जी उत्पादक बेल्ट भी है। ढुलान में ही किबानो का पैसा खत्म हो जाता हैं। कई बार मांग उठाई गई पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। गांव से पलायन रोकने के लिए मुख्य मार्ग से 10 फिट चौड़ा सीसीमार्ग बनाना जरूरी है। ताकि गांव में वाहनों की आवाजाही हो सके। फलनाचक में 7 सैनिक परिवार सहित कई परिवार हैं। ग्रामीण आजादी के बाद से अब तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। किसानों को सड़क नही होने से साल भर लाखो का नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।