🔳एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
🔳अधिकारियों ने निरीक्षण कर चिह्नित किए स्थान
🔳जल्द अभियान चलाकर किया जाएगा मलबे का निस्तारण
🔳 चार वर्ष पूर्व शिप्रा नदी मचा चुकी है गरमपानी खैरना में तबाही
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र के ठिक पीछे बहने वाली शिप्रा नदी पर कई स्थानों पर इकठ्ठा मलबे के निस्तारण को उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने नदी का रुख आबादी की ओर न हो इसके लिए मलबे के निस्तारण को जरुरी बताया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार मलबे को हटाए जाने को जल्द रणनीति तैयार की जाएगी।
बाजार क्षेत्र के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी का बहाव बढ़ने पर रुख आबादी क्षेत्र को न हो इसके लिए प्रशासन हरकत में आ गया है। बीते चार वर्ष पूर्व नदी के उफान में आने पर स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। तीन आवासीय भवन जमींदोज हो गए जबकि कई मकानों को नदी के वेग ने भारी नुकसान पहुंचाया। अब बरसात शुरु होने के साथ ही खतरा एक बार फिर बढ़ गया है हालांकि नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य भी किए जा चुके हैं बावजूद नदी क्षेत्र के बीचोंबीच कई स्थानों पर मलबा इकठ्ठा होने से खतरा बना हुआ है। बुधवार को श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर अधिकारियों को समय रहते नदी के बीचोंबीच इकठ्ठा मलबे के निस्तारण को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा की नदी का बहाव बढ़ने पर कई स्थानों पर नदी के बीचोंबीच इकठ्ठा मलबे से नदी का रुख आबादी की ओर होने का अंदेशा है। एसडीएम से निर्देश मिलने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर मलबे वाले स्थानों को चिन्हित भी किया। अधिकारियों के अनुसार जल्द रणनीति बनाकर मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके आर्या, अपर सहायक अभियंता राकेश मोहन, नीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।