= अराजक तत्वों के हवाले स्टेट हाईवे
= ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांग
(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर अराजक तत्वों ने दो वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। अराजक तत्वो के सक्रिय होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। वाहन स्वामियों ने प्रशासन से मामले के खुलासे की मांग की है साथ ही तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई है।
स्टेट हाईवे पर अराजक तत्व सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार देर शाम पिकअप वाहन यूके 04 सीबी 9023 का चालक मोहन देव बजीना के समीप अपना वाहन खड़ा कर गांव चला गया। सुबह जब वह वापस वाहन के करीब पहुंचा तो उसके वाहन तथा एक अन्य कार में तोड़फोड़ की गई थी जिसकी सूचना उसने अपने वाहन स्वामी को दी। वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा कार के शीशे क्षतिग्रस्त किए गए थे। क्षेत्रवासियों ने अराजक तत्वों पर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। इधर वाहन स्वामियों ने भी राजस्व पुलिस से अराजक तत्व को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।