🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से भेजा ज्ञापन
🔳करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध होने के बावजूद दुर्दशा पर जताई नाराजगी
🔳गुणवताविहीन कार्य किए जाने का लगाया आरोप
🔳छड़ा बाजार के समीप हाटमिक्स प्लांट को भी हटाने पर दिया जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे की बदहाली का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेज कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाइवे की बदहाली की जानकारी दी है आरोप लगाया है की भारी भरकम बजट के बावजूद हाइवे के हालात बिगड़ते जा रहे है‌। छड़ा के समीप अवैध अतिक्रमण कर स्थापित किए गए हाटमिक्स प्लांट को भी हटाने पर जोर दिया है।
लंबे समय से हाइवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने से नाराज आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की चार वर्ष पूर्व मूसलाधार बारिश से हाइवे को नुकसान पहुंचने के बाद सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार ने करीब 39 करोड़ रुपये का बजट हाइवे की हालत में सुधार के लिए अवमुक्त किया है बावजूद आज तक हाइवे बदहाली पर आंसू बहा रहा है‌। रामगाढ़, रातीघाट, कैंची, भोर्या बैड, लोहाली आदि क्षेत्रों में एनएच की दुर्दशा हो चुकी है। कई जगह वनवे आवाजाही होने से जाम भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। पेंचवर्क के कार्य में भी गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने से पेंचवर्क दम तोड़ता जा रहा है जिससे आवाजाही खतरनाक होती जा रही है। वहीं छड़ा गांव के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट से भी दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है‌। हाटमिक्स प्लांट अवैध अतिक्रमण कर लगाए जाने का आरोप लगा मामले में कार्रवाई की मांग भी उठाई है। अंदेशा जताया है की यदि जल्द हाइवे के हालात दुरुस्त नहीं किए गए तो फिर कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।