🔳बारिश के साथ ही हाइवे पर खड़ी हो रही परेशानी
🔳भोर्या बैंड़ क्षेत्र में व्यापारी की कार पर गिरा पत्थर
🔳गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क उखड़ने से हुआ जलभराव
🔳 महत्वपूर्ण हाइवे पर लगातार बिगड़ रहे हालात से क्षेत्रवासियों में नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बारिश के साथ ही आफत खड़ी हो जा रही है। पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरु होने के साथ ही आवाजाही खतरनाक हो चुकी है वहीं जगह जगह गड्डे होने से दुर्घटना का जोखिम दोगुना बढ़ गया है। रुक रुक कर हो रही बारिश से हाइवे पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्यों को भी बड़ी परेशानी करार दिया है।

मानसूनी बारिश हाईवे पर जोखिम बड़ा दे रही है। मध्य रात्रि हुई बारिश से भोर्या बैंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले किया गया गुणवताविहीन पेंचवर्क गड्ढों में तब्दील हो गया। गड्ढों में जल भराव होने से आवाजाही करने वाले वाहन चालक परेशान रहे। पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बढ़ गया है। दोपहर में छड़ा बाजार से गरमपानी की ओर रवाना हुए व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह की कार पर भी पत्थर गिरा। गनीमत रही की व्यापारी नेता बाल बाल बच गए। वहीं पाडली, दोपांखी, लोहाली, काकड़ीघाट व जौरासी क्षेत्र में भी रुक रुक कर पत्थर गिरे। कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बच गए। हाइवे के जगह जगह बदहाल होने से भी आवाजाही करने वाले लोग परेशान रहे। नालियों व कलमठों को पूर्ण रुप से न खोले जाने से जगह जगह जलभराव रहा। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने एनएच विभाग से व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।