🔳 बाहर निकालने को किए कई जतन पर सांप नहीं हुआ टस से मस
🔳कुंडली जमाकर बैठे सांप से आस-पड़ोस में भी मचा हड़कंप
🔳वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम
🔳दो घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल सांप को निकाला जा सका बाहर
🔳सांप के जंगल की ओर रवाना होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाजार क्षेत्र में स्थित आवासीय भवन के स्नानागार में सांप की घुसपैठ से अफरा तफरी मच गई। भवन स्वामी ने सांप को भगाने के तमाम उपाय किए पर सांप टस से मस न हुआ। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को बामुश्किल बाहर निकाला। सांप के जंगल की ओर रवाना होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी बाजार क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व अजगर के मृत हालात में मिलने के बाद सोमवार को स्थानीय कमलेश उप्रेती के आवासीय भवन के स्नानागार में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। स्वजनों ने सांप देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सांप को बाहर निकालने के काफि प्रयास किए गए पर सांप कुंडली जमाकर बैठ गया। मामले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी को दी गई। वन क्षेत्राधिकारी ने वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचने तथा सभी की सुरक्षा व सांप को बगैर नुकसान पहुंचाए बाहर निकालने के निर्देश टीम को दिए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल सांप को बाहर निकाला जा सका। बाहर आने के बाद सांप जंगल की ओर रवाना हो गया। सांप के जाने के बाद भवन स्वामी व आस-पड़ोस के लोगों ने भी राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों ने वन क्षेत्राधिकारी व वन विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।