🔳जिनौली गांव के लोधिया तोक में बने दोनों भवनों की नही है कोई सुधलेवा
🔳ग्रामीणों ने लगाया ठेकेदार को लाभ पहुंचाने व बजट ठिकाने लगाने का आरोप
🔳भूमि दानदाता ने भी अनदेखी पर जताई गहरी नाराजगी
🔳क्षेत्रवासियों ने उठाई मामले की जांच की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर जिनौली ग्राम पंचायत के लोधिया तोक में लाखों रुपये की लागत से बना पशु अस्पताल व विद्यालय भवन जिम्मेदारों की अनदेखी से विरान पड़ा है। करीब सत्रह वर्ष पूर्व बन चुके पशु अस्पताल में पशुओं का उपचार तो दूर आज तक ताला ही नहीं खुल सका है। वहीं दस वर्ष पहले बना विद्यालय भवन में आज तक एक भी नौनिहाल शिक्षा नहीं ले सका है। ग्रामीणों ने दोनों भवनों के निर्माण पर सवाल उठा जांच की मांग उठाई है।

गांवों में विकास का ढोल तो खूब पीटे जाते हैं पर धरातल पर हालात एकदम उलट है। सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार बजट तो खूब उपलब्ध करा रही है पर जिम्मेदारों की लापरवाही से बजट की बर्बादी हो रही है। कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहा है जिनौली गांव के लोधिया तोक में लगभग साढ़े छह लाख रुपये की लागत वर्ष 2007 में बना पशु अस्पताल का भवन। साथ ही वर्ष 2014 में लाखों रुपये की लागत से बना प्राथमिक विद्यालय का भवन। दोनों भवनों के निर्माण के बाद विभागीय अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली। देखरेख के अभाव में अब दोनों भवन जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। भवन निर्माण के बाद आज तक पशु अस्पताल को देखने की किसी अफसर ने जहमत तक नहीं उठाई। जर्जर हालत में पहुंच चुके भवनों को देख स्थानीय बाशिंदों में गहरी नाराजगी है‌। स्थानीय कैलाश चंद्र बुधलाकोटी ने आरोप लगाया की महज ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने व बजट ठिकाने लगाने को भवनों का निर्माण कर दिया गया। यदि जरुरत के हिसाब से निर्माण किया गया होता तो अस्पताल व विद्यालय संचालित हो रहे होते। भवनों के लिए भूमि दान में देने वाले भूपाल सिंह ने भी अनदेखी पर रोष जताया है। भूमि दानदाता ने भूमि पर बने भवनों में अब गौशाला संचालित किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की उम्मीद थी की पूर्वजों कि जमीन पर बने अस्पताल व विद्यालय भवन से गांवों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा पर आज तक भवन विरान पड़े हैं। गांवों के बाशिंदों ने मामले की जांच की मांग उठा दोषियों को दण्डित करने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मामले की जांच नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।