🔳ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो कारों की हुई जबरदस्त भिड़ंत
🔳वाहनों की चपेट में आने से व्यापारी व राहगीर भी बाल बाल बचे
🔳वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने हाइवे पर आवाजाही भी हुई ठप
🔳मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात करवाया सुचारु
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्याडी बाजार क्षेत्र में दो कारों की भिड़त से अफरा तफरी मच गई। दोनों कारों में सवार लोग मामूली रुप से चोटील हुए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की स्थानीय व्यापारी व राहगीर बाल बाल बच गए और बडा़ हादसा टल गया। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
रविवार को कमलुवागांजा (हल्द्वानी) निवासी त्रिभुवन शर्मा कार यूके 07 डीसी 0555 में पत्नी सावित्री तथा बेटे रक्षित को लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। त्रिभुवन हाइवे पर अतिसंवेदनशील लोहाली क्षेत्र को पार कर ज्याडी बाजार क्षेत्र में पहुंचे ही थे की विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार यूपी 25 एई 9739 ने गलत दिशा में आकर उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों कारों की टक्कर से वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने कार सवारों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। दोनों कारों में सवार सात लोग मामूली रुप से चोटील हुए और बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही की कारों की चपेट में राहगीर नहीं आए और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।